केडीके न्यूज़ नेटवर्क 
भिवंडी। भिवंडी शहर व उसके पास-पड़ोस के लोगों को मुंबई सहित उनके मुलुक के लिए भी सुगम रेल प्रवास के मद्देनज़र महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के मुखिया व विधायक अबू आसिम आज़मी के नेतृत्व में भिवंडी शहर जिला समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मध्य रेलवे के महा प्रबंधक नरेश लालवानी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई (Mumbai CSTM) के साथ-साथ चर्चगेट से भी भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन तक नियमित स्थानीय रेल सेवा के अलावा भिवंडी रोड स्टेशन से उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और राजस्थान आदि अन्य राज्यों के लिए भी नियमित लंबी दूरी की यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की मांग किया है। 
           उक्त मांगों को लेकर भिवंडी शहर जिला समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रियाज़ मुक़ीमुद्दीन आज़मी द्वारा मध्य रेलवे के GM को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि लाखों की बड़ी आबादी वाला भिवंडी देश का एक विशाल कपड़ा उद्योग सहित गोदाम नगरी है। जिससे उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और राजस्थान आदि देश के अनेक राज्यों के बड़ी संख्या में प्रवासियों के साथ श्रमिक वर्ग जुड़ा है। यहां के काम काजी लोगों सहित छात्रों आदि की भी एक बड़ी तादाद का प्रतिदिन कामकाज अथवा आजीविका हेतु मुंबई व उसके उपनगरों में आना-जाना होता है। लेकिन भिवंडी से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक कोई स्थानीय सीधी रेल सेवा उपलब्ध न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। वसई से दिवा/पनवेल तक बहुत कम ट्रेनें चलती हैं। जिनमें काफी भीड़-भाड़ होती है। इतना ही नहीं भिवंडी में रेलवे परिवहन अथवा परिचालन की कमी के कारण लोग सड़क मार्ग का उपयोग करने के लिए बाध्य हैं। जिससे समय और पैसा दोनों अधिक लगने सहित प्रवास भी कष्टकारी होता है। इसलिए लोकल रेल सेवा शुरू करने से न केवल लोगों के धन और समय की बचत होगी। बल्कि इससे रेलवे के भी राजस्व में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ विशेषकर छात्रों को भी मुंबई शहर में बेहतर शिक्षा का अवसर उपलब्ध हो सकेगा। 
           ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेखन किया गया है कि यहां उत्तर प्रदेश, बिहार बंगाल और राजस्थान आदि अन्य राज्यों के भी लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर व अन्य लोग रहते हैं। जिनका अपने मूल निवास बराबर आना-जाना लगा रहता है। इसलिए ऐसे लोगों के लिए भी उनके निवास अथवा कार्यस्थल भिवंडी से उनके पैतृक स्थानों उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और राजस्थान आदि अन्य राज्यों के लिए भी लंबी दूरी की नियमित ट्रेन सेवाएं शुरू की जाए, ताकि उन्हें भी सुविधाजनक लंबी दूरी का यात्रा लाभ उपलब्ध हो सके। उक्त प्रतिनिधि मंडल में स्थानीय सपा अध्यक्ष रियाज़ मुक़ीमुद्दीन आज़मी, पूर्व नगरसेवक फ़राज़ बाबा बहाउद्दीन, अनवारूलहक़ मोहम्मद अलीखान और रियाज़ शेख़ आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed

error: Content is protected !!