केडीके न्यूज़ नेटवर्क 
भिवंडी। शहर में दिनों दिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं विशेषकर दो पहिया वाहन चोरी और चेन छिनैती आदि की सतत हो रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए भिवंडी जोन-2 के पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले द्वारा भिवंडी पुलिस उपायुक्तालय के दोनों सहायक पुलिस आयुक्तों सहित छहो पुलिस स्टेशन के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों को आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए सख्त निर्देश के फलस्वरूप भिवंडी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और इसके अपेक्षित परिणाम भी मिलने शुरू हो गए हैं। जिसके तहत भिवंडी की शांतिनगर पुलिस ने अपने मुखिया नवनाथ ढ़वले के कुशल नेतृत्व में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से सोने के एक मंगलसूत्र के अलावा चोरी की 3 मोटरसाइकिलों सहित कुल लगभग एक लाख 75 हजार रूपए का चोरी का सामान बरामद करने में सफलता हासिल किया है।
          पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ शांतिनगर पुलिस जांच दल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने मुखबिरों के नेटवर्क को सक्रिय कर उनसे जानकारी हासिल करते हुए उसके आधार पर डोंगरपाड़ा (नूरीनगर) निवासी 19 वर्षीय नूरमोहम्मद हनीफ अंसारी और गायत्रीनगर निवासी 27 वर्षीय शब्बीर मुन्ना खान नामक दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से शांतिनगर पुलिस स्टेशन की हद से चोरी हुई 2 मोटर साइकिलों सहित 22 ग्राम वजन के सोने के मंगलसूत्र के अलावा नारपोली पुलिस स्टेशन की हद से चोरी गई एक मोटर साइकिल सहित कुल एक लाख 75 हजार रूपए मूल्य की कुल 3 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक सोने का मंगलसूत्र बरामद किया है। 
          बता दें कि उक्त सभी चोरियों की सफल विवेचना में शांतिनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर की देख-रेख में पुलिस निरीक्षक (प्रशासन) नीलेश बडाख, पुलिस निरीक्षक (अपराध) विक्रम मोहिते, सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र म्हात्रे, पुलिस उप निरीक्षक भोलासो शेलके, पुलिस हवालदार महेश चौधरी, पुलिस नाईक श्रीकांत पाटिल और किरण जाधव, पुलिस के सिपाही नरसिंह क्षीरसागर और रविंद्र पाटिल आदि की टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!