केडीके न्यूज़ नेटवर्क 
भिवंडी। खोणी ग्राम पंचायत के खाड़ीपार स्थित अहमदनगर रोड पर एयरटेल कंपनी द्वारा ओएफसी लाइन बिछाने के लिए किया जा रहा खुदाई का कार्य विवादों में फंसता जा रहा है।  क्योंकि वार्ड सदस्य सगीर अब्दुल क़दीर शेख का आरोप है कि यह कार्य बिना आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के ऊपर ऊपर ही किया जा रहा है। जबकि कार्य के ठेकेदार ने इस बाबत ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा जारी एक पत्र बताया। जिसकी वैधता सगीर शेख द्वारा संदिग्ध बताई जा रही है। 
          मालूम हो कि पिछले कई दिनों से खाड़ीपार के अहमदनगर रोड पर ओएफसी लाइन बिछाने के लिए भारतीय एयरटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सड़क के किनारे खुदाई का कार्य चल रहा है। जिसके कारण सड़क बर्बाद होने सहित उसके किनारे लगे पेवर ब्लॉक की भी तोड़फोड़ की जा रही है। जिसे लेकर संबंधित वार्ड के सदस्य सगीर अब्दुल कदीर शेख ने आपत्ति जताते हुए इस कार्य बाबत ठेकेदार से पूछताछ किया कि मेरे वार्ड में किसकी अनुमति से यह कार्य हो रहा है। जबकि इस कार्य के संबंध में मुझे किसी प्रकार की कोई जानकारी ही नहीं है। इस पर ठेकेदार द्वारा उन्हें एक पत्र दिखाया गया, जो पिछले 7 जनवरी को रविवार के दिन सरपंच द्वारा जारी किया गया था। इस पत्र को संदिग्ध मानते हुए सगीर शेख ने ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी एएम वाघमोडे से प्रत्यक्ष संपर्क कर इस कार्य को अवैध बताते हुए इसे रोकने की मांग करते हुए कहा कि यदि यह कार्य वैध ढ़ंग से हो रहा है तो इसकी लिखित में मुझे जानकारी चाहिए। अन्यथा काम त्वरित बंद कराया जाए। लेकिन वाघमोडे जब लिखित तौर पर देने में टालमटोल और हीला हवाली करने लगे तो शेख वहीं उनके कार्यालय में धरने पर बैठ गए। जिसके बाद वाघमोडे ने कार्यस्थल पर जाकर उक्त कार्य को रुकवा दिया। वार्ड सदस्य शेख ने संबंधित अधिकारियों से इस मामले की समग्र जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई की मांग की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed

error: Content is protected !!