

भिवंडी। यहां दो अलग-अलग हुई चोरी की घटनाओं में अज्ञात चोरों ने जहां गायत्रीनगर इलाके स्थित एक लेबर कांट्रैक्टर के मकान की छत का पतरा तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी आदि मिलाकर कुल लगभग 2 लाख 40 हजार रुपए का सामान पार कर दिया। वहीं कामतघर इलाके के नवीन ताडाली स्थित रामू सेठ कंपाउंड में खड़ी एक टेंपो का कांच फोड़कर उसमें रखा 20 हजार रुपए नकदी उड़ा दिया।
पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोरी की पहली घटना में लेबर कांट्रैक्टर का काम करने वाले रमाकांत राममिलन हरिजन नामक 32 वर्षीय युवक अपने मृतक मां की अस्थि विसर्जन करने के लिए अपने मूल निवास उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला स्थित अपने पैतृक गांव गया था। इसी दौरान 8 फरवरी से 1 मार्च के बीच अज्ञात चोरों ने गायत्रीनगर के दुर्गा माता मंदिर के पास स्थित उसके घर की छत का सीमेंट का पतरा तोड़कर अंदर घुस गए और घर के अंदर लोहे की अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी आदि कुल मिलाकर लगभग दो लाख 40 हजार रूपए का सामान चुरा लिया। शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज इस मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र म्हात्रे कर रहे हैं।
इसी तरह चोरी की एक अन्य वारदात में कामतघर के नवीन ताडाली स्थित रामू सेठ कंपाउंड निवासी हनुमान तुकाराम विभूते नामक नामक 24 वर्षीय टेंपो ड्राइवर ने अपना टाटा 407 कंपनी का टेंपो क्रमांक एमएच-04, एएफ-7446 अपने निवास के सामने कंपाउंड में पार्क किया था। जिसका कांच तोड़कर अज्ञात चोरों ने उक्त टेंपो में रखा 20 हजार रूपए नकदी उड़ा दिया। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज इस मामले की आगे की जांच पुलिस हवालदार भागरे कर रहे हैं।