

मुंबई। बांबे हाई कोर्ट के फैसलों को कोर्ट की वेबसाइट पर मराठी भाषा में अपलोड करने की शुरुआत हो गई है। हालांकि अभी वेबसाइट में उच्च न्यायालय के सिर्फ चुनिंदा फैसलों को ही अपलोड किया जा रहा है। इससे अब महाराष्ट्र के लोग अपनी मातृभाषा मराठी में भी हाई कोर्ट के फैसलों को पढ़ सकेंगे।
हाई कोर्ट के मराठी के फैसले देखने के लिए वेबसाइट में ‘निवडक निर्णय’ के नाम एक अलग श्रेणी दी गई है। फिलहाल वेबसाइट में मराठी में अभी तक सिर्फ तीन फैसले अपलोड किए गए हैं। इसमें से दो फैसले न्यायमूर्ति धीरज सिंह ठाकुर की अगुवाई वाली खंडपीठ के हैं। जबकि एक फैसला न्यायमूर्ति अजय गडकरी की खंडपीठ का है। न्यायमूर्ति ठाकुर की खंडपीठ की ओर से दिए गए दो फैसले आयकर मामले से संबंधित है। जबकि न्यायमूर्ति गडकरी की खंडपीठ का फैसला नजरबंदी से जुड़े मामले से संबंधित है। हालांकि अंग्रेजी हाई कोर्ट के फैसलों के लिए आधिकारिक भाषा बनी रहेगी। मराठी में उपलब्ध कराए जाने वाले फैसलों का इस्तेमाल अध्ययन सामग्री के रूप में किया जा सकेगा।