

मुंबई। 12वीं बोर्ड के अंग्रेजी के पेपर से इस बार 2-2 नंबर के 3 सवाल गायब थे और उनके स्थान पर मॉडल आंसर छपे हुए थे। जिसे लेकर पूरे राज्य में काफी मच-मच भी हुई थी। जिसके बाद बोर्ड ने सब्जेक्ट मॉडरेटर्स के साथ बैठक करके फैसला लेने का ऐलान किया था। तत्पश्चात इस बैठक की सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि अंग्रेजी का पेपर देने वाले सभी बच्चों को 6 नंबर एक्स्ट्रा दिए जाएंगे। ताकि उनके साथ अन्याय न हो। इसके लिए बोर्ड ने बाकायदा एक सर्कुलर जारी करके इस संबंध में जानकारी दी है।
मालूम हो कि बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक़ अंग्रेजी के पेपर में तीन गलत प्रश्न हल करने का प्रयास करने वाले छात्रों को 6 अंक दिए जाएंगे। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण सहित फरवरी-मार्च 2023 के 9 मंडल बोर्डों के माध्यम से हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट बारहवीं परीक्षा 21 फरवरी 2023 से शुरू है। तथा अंग्रेजी विषय की परीक्षा बीते 21 फरवरी को आयोजित की गई थी। बता दें कि अंग्रेजी का पेपर देने वाले केवल उन्हीं छात्रों को 6 नंबर एक्स्ट्रा दिए जाएंगे जिन्होंने-
1. यदि उत्तर पुस्तिका में काव्य खण्ड-2/कविता/खण्ड-2 का उल्लेख है।
2. यदि छात्रों ने कविता खंड-2 में कोई अन्य प्रश्न हल किया है।
3. यदि उत्तर पुस्तिका में प्रश्न संख्या (क-3, क-4, 4-5) गलत लिखी है।
इस तरह यदि उपरोक्त तीन प्रकार के छात्रों में से किसी ने उत्तर पुस्तिका में लिखा है, तो ऐसे छात्रों को कुल 6 अंक यानी प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक देने का निर्णय लिया गया है।