केडीके न्यूज़ नेटवर्क 

भिवंडी। यहां के अशोक नगर निवासी एक कपड़ा व्यापारी से उसके मोबाईल फोन को क्लोन कर उसके बैंक खाता से पहली बार में साढ़े 8 लाख रूपए और दूसरी बार 2 लाख रूपए इस तरह कुल मिलाकर साढ़े 10 लाख रूपए ट्रांसफर द्वारा पार करने का सनसनीखेज़ मामला प्रकाश में आया है। मोबाईल फोन क्लोन करके हाईटेक चीटिंग का संभवतः भिवंडी का यह मामला बताया जा रहा है। इस मामले में भिवंडी परिमंडल-2 के पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढ़वले का दावा है कि साईबर क्राइम सेल की मदद से भिवंडी पुलिस की टीम मुस्तैदी के साथ आरोपी को ट्रेस कर रही है। अपराधी चाहे कितना भी शातिर हो वह बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।  

         पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ यहां के अशोकनगर स्थित जैन मंदिर के सामने बिल्डिंग नंबर 27 ए निवासी विनेश कुमार छाजेड़ नामक पावरलूम व्यवसाई के मोबाईल फोन को क्लोन अप करके किसी अज्ञात जालसाज ने उनके HDFC बैंक के खाते से बीते 29 मई को शाम 7 बजकर 45 मिनट से 7 बजकर 47 मिनट बीच उनके खाते से साढ़े 10 लाख रुपए उड़ा दिया। जिसके तहत उनके मोबाइल पर पहले साढ़े 8 लाख रूपए ट्रांसफर होने का SMS आया उसके बाद फिर 7 बजकर 47 मिनट पर HDFC बैंक से 2 लाख रूपए ट्रांसफर होने का मैसेज आया। इस तरह अज्ञात ठग ने मिनटों के अंदर छाजेड़ के बैंक खाते से साढ़े 10 लाख रूपए पार कर दिया। जिसकी शिकायत छाजेड़ द्वारा भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 420 सहित आईटी एक्ट 2000 की धारा 66 (ब) के तहत मामला दर्ज़ करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!