पाड़ा पर भिवंडी में राढ़ा: हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज, कुर्बानी का पाड़ा बांधने को लेकर दो गुटों में हुई जमकर मारपीट और पथराव, 9 ज़ख़्मी जिसमें 5 की हालत गंभीर, कलवा अस्पताल हुए रेफर, शांतिनगर पुलिस की ढिलंगई से मामला बढ़ा इतना आगे
केडीके न्यूज़ नेटवर्क भिवंडी। बीती रात 10 बजे यहां के शांतिनगर इलाके स्थित बिलाल नगर में बकरीद के कुर्बानी के लिए लाए गए पाड़ा को प्लास्टिक की पाईप लाईन में बांधने को लेकर…